संविधान के स्रोत
प्रभावित है ।
(8) भारतीय संविधान मे संसदीय व्यवस्था मंत्रिमंडल का सामूहिक उत्तरदायित्व , संसदीय विशेषाधिकार एवं उन्मुक्तियां , एवं विधि का शासन ग्रेट ब्रिटेन के संविधान से प्रभावित है ।
(9) भारतीय संविधान मे आपातकाल उपबंध जर्मनी के वाइमर संविधान से लिए गए हैं ।
(10) विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया शब्दावली जापान के संविधान से ली गई हैं ।
(11) संविधान की संशोधन प्रक्रिया दक्षिण अफ्रीका के पुराने संविधान सेे ली गई हैं ।
(12) आयरलैंड के संविधान से राज्य के नीति निदेशक , तत्व , राज्य सभा मे साहित्य , विज्ञान एवं कला संस्कृति के क्षेत्र से व्यक्तियो का मनोनयन के उपबन्ध लिए गए हैं ।
(13) स्विट्जरलैंड मे लोग संविधान का संशोधन करने मे भाग लेते हैं ।
(14) देश का सर्वोच्च कानून भारतीय संविधान हैं ।
(15) मंत्रिमण्डल पध्दति तथा सामूहिक जिम्मेदारी ब्रिटेन की देन हैै ।
(16) भारत का संविधान अपना प्राधिकार भारत की जनता से प्राप्त करता है ।
(17) भारतीय गणतन्त्र की यथार्थ संवैधानिक स्थिति 26 जनवरी , 1950 को संविधान लागू होने के समय एक प्रभुतासम्पन्न , प्रजातांत्रिक गणतन्त्र की थी।
(18) हमारे संविधान मे न्यायिक समीक्षा की अवधारणा यू. एस. ए. के संविधान से ली गई हैं ।
(19) विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान भारत का है।
भारतीय संविधान के विदेश स्रोत ------:
सयुंक्त राज्य अमेरिका -:
No comments:
Post a Comment