सामान्य विज्ञान
(1) जीव विज्ञान ( biology ) शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था ?
- लैमार्क एवं ट्रैविरेनस ने
(2) वनस्पति विज्ञान के जनक कौन है?
-
थियोफ्रेस्टस
(3) चिकित्सा शास्त्र का जनक किसे माना जाता है ?
-हिप्पोक्रेटस
(4) पुष्पो के अध्ययन को कया कहा जाता हैं ?
-
एन्थोलाँजी
(5) जीवाणु की खोज सर्वप्रथम किसने की थी ?
-
ल्यूवेनहाक
(6) वन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित हैं ?
- देहरादून
(7) भारतीय वानस्पतिक सर्वेक्षण का मुख्यालय कहाँ स्थित हैं ?
- कोलकाता
(8) निम्न मे से किसे वर्गिकी का पितामह कहा जाता हैं ?
- कार्नवान लीनियस
(9) वर्गीकरण की आधारीय इकाई क्या है?
- स्पेशीज
(10) वास्तविक केंद्रक किस मे अनुपस्थिति होता है ?
- जीवाणुओं मे
(11) भोजन की विषाक्तता उत्पन्न होती है?
- क्लोस्ट्रीडियम बौतूलीनम द्वारा
(12) नाइट्रोजन के स्थिरीकरण मे निम्न में से कौन फसल सहायक है ?
- फली (बीन्स )
(13) निम्नलिखित मे से कोन सी बिमारी जीवाणुओं के द्वारा होती है?
- कुष्ठ रोग
(14) सूक्ष्म जीवाणुओ युक्त पदार्थ का शीतिकरण एक प्रक्रिया है जिसका कार्य है ----------
- जीवाणुओ को निष्क्रिय करना
(15)दूध का दही के रूप में जमने का कारण है ?
--लैक्टोबैसिलस
(16) वृक्षों की छालों पर उगने वाले कवकों को क्या कहते है?
---- कार्टीकोल्स
(17) निम्नलिखित मे से कौन खुजली के रोग स्केबीज का कारण है ?
--- कवक
(18) लाइकेन किन दो वर्ग के पौधों से मिलकर बने होते है?
-- कवक और शैवाल
(19) लाइकेन किसने सूचक होते है ?
---- वायु प्रदूषण के
(20) जड़ के स्थान पर मूलाभास किसमें पाया जाता है?
---- ब्रायोफाइट्स मे
(21) सबसे अधिक क्रोमोसोम किसमें पाए जाते हैं?
--- टेरिडोफाइट्स मे
(22) निम्न मे से कौन सा एक जीवित जीवाश्म हैं ?
----साइकस
(23) श्वसन मूल किस पौधे मे पाई जाती हैं?
------ जूसिया मे
(24) साबूदाना किससे प्राप्त होता हैं ?
------ साइकस से
(25) निम्नलिखित मे से कौन एक जड़ नहीं हैं ?
----- आलू
(26) स्तम्भ मूल होती हैं?
------ अपस्थानिक जडे़
(27) जडे़ किस भाग से विकसित होती हैं ?
----- मूलांकुर से
(28) गाजर एक प्रकार से क्या हैं ?
---जड़
(29) हल्दी के पौधे का खाने योग्य हिस्सा कौनसा होता हैं?
---- प्रकन्द
(30) प्याज किसका परिवर्तित रूप हैं ?
------ तने का
(31) परमाणु के नाभिक मे होते हैं ?
--- प्रोटान व न्यूट्रॉन
(32) एम्पियर किसका मात्रक हैं?
------ विद्युत धारा का
(33) शरीर रचना के किस वर्गीकरण मे लाँबस्टर सम्बन्ध होता हैं ?
------ फ्रस्टेशियन
(34) कौन से पौधे मे नाइट्रोजन स्थायीकरण की क्षमता होती हैं?
---- चना एवं अन्य दलहन
(35) विद्युत परिपथ मे फ्यूज का क्या कार्य होता हैं ?
----- विद्युत परिपथ की रक्षा करता है
(36) पराश्रव्य तरंगे मनुष्य के द्वारा -------- नही सुनी जा सकता हैं ।
(37) भूस्थिर उपग्रह का आर्वत काल कितना होता हैं ?
----24 घण्टे।
(38) शरीर मे गुणसूत्रों (Chromosomes) की संख्या पाई जाती हैं ?
----- 46
(39) शरीर की सबसे बड़ी कोशिका हैं?
---तंत्रिका तंत्र
(40) शरीर का सबसे बड़ा अंग हैं?
-----त्वचा
(41) शरीर में अमीनो अम्ल की संख्या होती हैं ?
------ 22
(41) शरीर में प्रतिदिन मूत्र बनता है?
-----1.5 लीटर
(42) मूत्र दुर्गंध देता हैं क्योंकि ?
----- यूरिया के कारण
(43) मानव मूत्र (अम्लीय ) का pH मान है ?
----- 6
(44) शरीर का सामान्य तापमान होता हैं ?
- 98.6 डिग्री फारेनहाइट या 37डिग्री सेल्शियस
या 310 केल्विन
(45) मानव शरीर में टीविया नामक हड्डी पायी जाती हैं ?
----- पैरों में .
No comments:
Post a Comment