Education,daily current affairs,all competition ,exam preparation, sarkari results,rojgar samachar,ssc,sssc cgl,up police,GK ,gs ,news, health news, job alerts, education group,student, technical knowledge, mobile review,tech Gyan,sarkari Naukri, results rojgar samachar, science gk, history gk, India Polity , Indian Constitution,rrb group d, NTPC railway GK gs,math preparation, healthy, lifestyle, Samany Gyan,

Random Posts

Ads Here

Saturday, 27 April 2019

Science GK - सामान्य विज्ञान ( 45 science Gk )

                  सामान्य विज्ञान

(1) जीव विज्ञान ( biology ) शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था ? 

लैमार्क एवं ट्रैविरेनस ने 

(2) वनस्पति विज्ञान के जनक कौन है?

- थियोफ्रेस्टस
  
(3) चिकित्सा शास्त्र का जनक किसे माना जाता है ?

-हिप्पोक्रेटस 

(4) पुष्पो के अध्ययन को कया कहा जाता हैं ?

-एन्थोलाँजी 

(5) जीवाणु की खोज सर्वप्रथम किसने की थी  ?

- ल्यूवेनहाक

(6) वन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित हैं ?

   - देहरादून 

(7) भारतीय वानस्पतिक सर्वेक्षण का मुख्यालय कहाँ स्थित हैं ?

- कोलकाता 

(8) निम्न मे से किसे वर्गिकी का पितामह कहा जाता हैं ?

-  कार्नवान लीनियस 

(9)  वर्गीकरण की आधारीय इकाई क्या है?

- स्पेशीज  

(10) वास्तविक केंद्रक किस मे अनुपस्थिति होता है ?

- जीवाणुओं मे 

(11) भोजन की विषाक्तता उत्पन्न होती है?

- क्लोस्ट्रीडियम बौतूलीनम द्वारा

(12) नाइट्रोजन के स्थिरीकरण मे निम्न में से कौन फसल सहायक है ?

- फली  (बीन्स )

(13) निम्नलिखित मे से कोन सी बिमारी जीवाणुओं के द्वारा होती है?

- कुष्ठ रोग 

(14) सूक्ष्म जीवाणुओ युक्त पदार्थ का शीतिकरण एक प्रक्रिया है जिसका कार्य है ----------

- जीवाणुओ को निष्क्रिय करना 

(15)दूध का दही के रूप में जमने का कारण है ?

--लैक्टोबैसिलस

(16) वृक्षों की छालों पर उगने वाले कवकों को क्या कहते है?

---- कार्टीकोल्स

(17) निम्नलिखित मे से कौन खुजली के रोग स्केबीज का कारण है ?

---   कवक

(18) लाइकेन किन दो वर्ग के पौधों से मिलकर बने होते है?

--   कवक और शैवाल 

(19) लाइकेन किसने सूचक होते है ?

---- वायु प्रदूषण के 

(20) जड़ के स्थान पर मूलाभास किसमें पाया जाता है?

---- ब्रायोफाइट्स मे   

(21) सबसे अधिक क्रोमोसोम किसमें पाए जाते हैं?
  --- टेरिडोफाइट्स मे 

(22) निम्न मे से कौन सा एक जीवित जीवाश्म हैं ? 
----साइकस 

(23) श्वसन मूल  किस पौधे मे पाई जाती हैं? 

------ जूसिया मे

(24) साबूदाना किससे प्राप्त होता हैं ?

------ साइकस से 

(25) निम्नलिखित मे से कौन एक जड़ नहीं हैं ? 

----- आलू 

(26) स्तम्भ मूल होती हैं?

------ अपस्थानिक जडे़ 

(27) जडे़ किस भाग से विकसित होती हैं ? 

----- मूलांकुर से 

(28) गाजर एक प्रकार से क्या हैं ?

---जड़ 

(29) हल्दी के पौधे का खाने योग्य हिस्सा कौनसा होता हैं? 

---- प्रकन्द 

(30) प्याज किसका परिवर्तित रूप हैं ?

------ तने का

(31) परमाणु के नाभिक मे होते हैं ?

--- प्रोटान व न्यूट्रॉन 

(32) एम्पियर किसका मात्रक हैं?

------ विद्युत धारा का 

(33) शरीर रचना के किस वर्गीकरण मे लाँबस्टर सम्बन्ध होता हैं ?

------ फ्रस्टेशियन 

(34) कौन से पौधे मे नाइट्रोजन स्थायीकरण की क्षमता होती हैं? 

---- चना एवं अन्य दलहन 

(35) विद्युत परिपथ मे फ्यूज का क्या कार्य होता हैं ?

----- विद्युत परिपथ की रक्षा करता है

(36) पराश्रव्य तरंगे मनुष्य के द्वारा -------- नही सुनी जा सकता हैं ।

(37) भूस्थिर उपग्रह का आर्वत काल कितना होता हैं ? 

----24 घण्टे। 

(38) शरीर मे गुणसूत्रों (Chromosomes) की संख्या पाई जाती हैं ?

----- 46

(39) शरीर की सबसे बड़ी कोशिका हैं?

---तंत्रिका तंत्र 

(40) शरीर का सबसे बड़ा अंग हैं?

-----त्वचा 

(41) शरीर में अमीनो अम्ल की संख्या होती हैं ?

------ 22

(41) शरीर में प्रतिदिन मूत्र बनता है?

-----1.5 लीटर 

(42) मूत्र दुर्गंध देता हैं क्योंकि ?

 ----- यूरिया के कारण 

(43) मानव मूत्र (अम्लीय ) का pH मान है ?

----- 6

(44) शरीर का सामान्य तापमान होता हैं ?

- 98.6 डिग्री फारेनहाइट या 37डिग्री सेल्शियस 

या 310 केल्विन 

(45) मानव शरीर में टीविया नामक हड्डी पायी जाती हैं ?

----- पैरों में . 



No comments: