भारत के राष्ट्रीय चिह्न
राष्ट्रीय प्रतीक - : सारनाथ स्थित अशोक का
सिंह स्तम्भ , भारत सरकार ने इस से 26जनवरी , 1950 ई. को अपनाया ।
प्रतीक के नीचे मुंडकोपनिषद् मे लिखा सूत्र '
सत्यमेव जयते ' देवनागरी लिपि में अकिंत है ।
राष्ट्रीय ध्वज -: तीन पट्टियों वाला तिरंगा ,ऊपर
गहरा केसरिया , बीच मे सफेद और सबसे नीचे
गहरा हरा रंग है । सफेद पट्टी के बीच मे नीले रंग
का चक्र है, जिसमें 24 तीलियां है, जिसे
सारनाथ मे अशोक के सिंह स्तम्भ पर बने चक्र से लिया गया है ।
ध्वज की लम्बाई एवं चौड़ाई का अनुपात 3 : 2 है ।
ध्वज का प्रारूप 22 जुलाई , 1947 ई. को अपनाया
गया । राष्ट्रीय ध्वज का केसरिया रंग त्याग , नि : स्वार्थ
भक्ति भावना का , सफेद रंग शान्ति के पथ पर चलने
और अच्छे आचरण का एवं हरा रंग प्रगति एवं समृद्धि
के साथ हमारे संबंध का प्रतीक हैं ।
चक्र प्रगति का , धर्म के राज का प्रतीत हैं ।
राष्ट्रीय झण्डे के रंगों और उसके मध्य मे चक्र के महत्व
का यथेष्ट वर्णन डा. राधाकृष्णन द्वारा संविधान सभा
में किया गया था ।
भारतीय ध्वज संहिता 2002 के अनुसार सभी
भारतीय नागरिकों एवं निजी संस्थाओं आदि को भी
नियमों को पालन करते हुए राष्ट्रीय ध्वज प्रदर्शन का अधिकार है ।
राष्ट्र गान - : रबीन्द्रनाथ टैगोर द्वारा रचित ' जन
- गण - मन 'को संविधान सभा ने 24 जनवरी ,
1950 ई. को भारत का ' राष्ट्र गान ' स्वीकार
किया इसके गायन का समय 52 सेकंड हैं तथा
संक्षिप्त गायन की अवधि 20 सेकंड हैं जिसमें
इसकी प्रथम और अंतिम पंक्तियां गायी जाती हैं ।
राष्ट्र गीत - : बंकिमचंद्र चटर्जी के उपन्यास '
आनंद मठ ' मे उन्हीं के द्वारा रचित ' वन्दे
मातरम् 'को राष्ट्र गीत के रुप मे 26 जनवरी
,1950 ई. को स्वीकार किया गया ।
राष्ट्रीय कैलेंडर - : ग्रिगेरियन कैलेंडर के साथ
एक संवत् पर आधारित राष्ट्रीय पंचांग को
सरकारी प्रयोग के लिए 22 मार्च , 1957 ई. को अपनाया गया ।
राष्ट्रीय पुष्प - : कमल (नेलम्बों न्यूसिफेरा गार्टन
)
राष्ट्रीय पक्षी - : मयूर (पावो क्रिस्टेटस )
राष्ट्रीय पशु - : बाघ (पैंथरा टाइग्रिस लिन्नायस)
राष्ट्रीय फल - : आम ( मैंगिफेरा इंडिका )
राष्ट्रीय वृक्ष - : बरगद (फाइकस बेंघालेंसिस)
राष्ट्रीय जलीय जीव - : गंगा डॉल्फिन
1 comment:
WinStar World Casino and Resort – Mountain View, CA - JTM
The WinStar World Casino and Resort, located in 안동 출장안마 Mountain View, 부천 출장마사지 offers the best in 세종특별자치 출장마사지 entertainment on 구미 출장샵 the East Coast. Whether you're looking 용인 출장마사지 for a fun-filled
Post a Comment