Education,daily current affairs,all competition ,exam preparation, sarkari results,rojgar samachar,ssc,sssc cgl,up police,GK ,gs ,news, health news, job alerts, education group,student, technical knowledge, mobile review,tech Gyan,sarkari Naukri, results rojgar samachar, science gk, history gk, India Polity , Indian Constitution,rrb group d, NTPC railway GK gs,math preparation, healthy, lifestyle, Samany Gyan,

Random Posts

Ads Here

Friday, 3 May 2019

भारतीय राजतंत्र ( Indian Polity ) - India History

           

भारतीय संविधान सभा तथा संविधान 



निर्माण प्रक्रिया




( Constituent Assembly andConstitution Building Prosses )

               









( मुख्य बिन्दु )

(1) महात्मा गांधी  ने 19922 में मांग की थी कि भारत की जनता स्वयं अपने भविष्य का निर्धारण करेगी ।

(2) संविधान सभा का निर्माण कैबिनेट मिशन योजना (1946) तहत किया गया।

(3) तीन सदस्यीय कैबिनेट मिशन के अध्यक्ष सर पैथिक  लॉरेंस थे जिसके अन्य सदस्य ए. वी. एलेक्जेंडर तथा स्टेफर्ड क्रिप्स थे ।

(4)ब्रिटिश सरकार द्वारा सर्वप्रथम 1942 क्रिप्स योजना  में स्वीकार किया गया कि भारतीय संविधान का निर्माण एक निर्वाचित संविधान सभा द्वारा किया जाएगा।

(5) संविधान सभा के लिए चुनाव चुनाव , 1946  मेंं कराए गए ।

(6) 10 लाख जनसंख्या पर प्रान्तों के लिए एक प्रतिनिधि निर्वाचित करने की व्यवस्था की गई ।

(7) संविधान सभा के सदस्यों को प्रान्तों की विधान सभाओं ने  प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित किया था ।

(8) संविधान सभा मे 389 सदस्यों की व्यवस्था कैबिनेट मिशन योजना के तहत की गई।

(9) प्रस्तावित संविधान सभा मे कुल सदस्यों का बंटवारा ब्रिटिश प्रांतों के 292 प्रतिनिधि , देशी रियासतों के 93 प्रतिनिधि तथा मुख्य कमिश्नरी क्षेत्रों के 4 प्रतिनिधि के रू मेे होगा सुनिश्चित हुआ था।

(10) संविधान सभा में सर्वाधिक प्रतिनिधि  संयुक्त प्रांत (55) से थे ।

(11) राज्य सभा की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार संविधान सभा में महिला सदस्यों की संख्या 15 थी ।

(12) देशी रियासतों मे मैसूर ने संविधान सभा मे सर्वाधिक (7) प्रतिनिधि भेजे।

(13) जुलाई ,1946 मे संम्पन्न संविधान सभा के चुनाव मे कांग्रेस को 208 स्थान मिले ।

(14) मुस्लिम लीग को 73 स्थानों  सफलता प्राप्त
हुई ।

(15) संविधान सभा मे देशी रियासत हैदराबाद के 
प्रतिनिधि ने भाग नही लिया था।

(16) संविधान सभा की पहली बैठक 9 दिसंबर , 1946 को नई दिल्ली मे हुई ।

(17) संविधान सभा के अस्थायी अध्यक्ष सच्चिदानन्द सिन्हा थे ।

(18) संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष डॉ . राजेन्द्र प्रसाद ( 11 दिसंबर , 1946 )
थे।

(19) संविधान सभा मे उद्देश्य प्रस्ताव जवाहरलाल नेहरू ने ( 13 दिसंबर , 1946 को ) प्रस्तुत
किया ।

(20) संविधान सभा ने उद्देश्य प्रस्ताव को 22 जनवरी , 1947 को स्ववीकृृत किया ।

(21) भारतीय संविधान का निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को माना जाता हैं ।

(22) डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुुुनाव जीतकर संविधान सभा मे आए थे।

(23) मूल अधिकार एवं अल्पसंख्यक समिति के अध्यक्ष सरदार वल्लभ भाई पटेल थे।

(24) संघ संविधान समिति के अध्यक्ष पं.  जवाहरलाल नेहरू थे।

(25)संविधान सभा की परामर्श समिति के अध्यक्ष बी .एन .राव थे।

(26) संविधान का प्रारूप बी. एन. राव ने तैयार किया था ।

(27) संविधान सभा प्रारूप समिति का गठन 29 अगस्त , 1947 को किया ।

(28)  प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ. भीम राव अम्बेडकर थे ।

(29)  सात सदस्यीय प्रारूप समिति ने अपनी रिपोर्ट 21 फरवरी 1948 को प्रस्तुत की।







(30) भारतीय संविधान 26 नवंबर 1949 को अंगीकृृृत कियाा गया ।

(31) भारतीय संविधान के अन्तरिम संसद , निर्वाचन ,नागरिकता , संक्रमणकारी उपबन्ध आदि विषयो से संंबंधित अनुुच्छेदो को तुरंत प्रभावी किया गया ।

(32) संविधान तैयार होने मे कुल 2 वर्ष 11 माह 18 दिन का समय लगा ।

(33) भारतीय स्वाधीनता अधिनियम को 18 जुलाई , 1947 को ब्रिटिश सम्राट की स्वीकृत मिली ।

(34) भरतीयों को सत्ता के हस्तांतरण का उल्लेख सर्वप्रथम क्रिप्स मिशन , 1942  द्वारा किया गया ।





(35) भारत की स्वतन्त्रता के समय लेबर पार्टी के क्लीमेंट एटली ब्रिटेन के प्रधानमंत्री थे।

(36) भारत की स्वतंत्रता के समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष आचार्य जे. बी. कृपलानी थे।

(37) संविधान सभा की बैठक मात्र 165 दिन चली तथा 11सत्र संपन्न हुए ।

(38) भारत - पाकिस्तान विभाजन के बाद पश्चिमी बंगाल व पूर्वी पंजाब मे पुनः निर्ववाचन कराए गए ।

(39) पाकिस्तान के लिए पृथक संविधान सभा 3 जून , 1947 को गठित की गई ।

(40) भारत-पाकिस्तान का विभाजन माउंटेन योजना के अधार पर किया गया ।

(41) भारतीय संविधान के प्रारंभ होने की तिथि 26 जनवरी , 1950 है।

(42) संविधान लागू होने की तिथि को भारतीय संविधान मे कुल 395 अनुच्छेद और 8अनुसूचियाँ थी।

(43) वर्तमान मे संविधान मे 12 अनुसूचियाँ है ।

(44) भारत के शासन की सर्वोच्च सत्ता भारत की जनता मे निहित है ।

(45) संविधान को 22 भागों मे विभाजित किया गया है ।

(46) भारतीय संविधान को " उधार का थैैला " कहा जाता हैं ।

(47) जेनिंग्न ने भारत  केे संविधान को " वकीलों का स्वर्ण " कहा है ।

(48) संविधान सभा की अंतिम बैठक 24  जनवरी , 1950 को हुई ।

(49) संविधान के लागू होने के समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष पुरुषोत्तम दास टण्डन थे ।

(50) 15 अगस्त , 1947 से 26 जनवरी , 1950 के दौरान भारत का राजनैतिक दर्जा ब्रिटिश राष्ट्रकुल का एक अधिराज्य था ।

(51) भारत मे वैध प्रभुसत्ता संविधान मे निहित है ।

(52) शासन की संघीय प्रणाली गवर्नमेंट आफ इंडिया एक्ट , 1935 के अंतर्गत  स्थापित की गई थी ।

(53) भारत संविधान की रचना मे भारत सरकार अधिनियम , 1935 ने सर्वाधिक गंभीर प्रभाव छोड़ा है ।

No comments: