Education,daily current affairs,all competition ,exam preparation, sarkari results,rojgar samachar,ssc,sssc cgl,up police,GK ,gs ,news, health news, job alerts, education group,student, technical knowledge, mobile review,tech Gyan,sarkari Naukri, results rojgar samachar, science gk, history gk, India Polity , Indian Constitution,rrb group d, NTPC railway GK gs,math preparation, healthy, lifestyle, Samany Gyan,

Random Posts

Ads Here

Friday, 17 May 2019

Current affairs by next exam - करेंट अफेयर्स (2019 )

       Current affairs 2019

    ( Important questions for next exam - 2019 )




1. हाल ही में विश्व दूरसंचार एवं सूचना दिवस कब मनाया गया हैं ?

A. 16 मई

B. 15 मई

C. 17 मई

D. इनमें से कोई नहीं ।

2. हाल ही में सिरिल रामाफोसा किस देश के फिर से राष्ट्रपति बने हैं ?

A. दक्षिणी अफ्रीका

B. सूडान

C. मोरक्को

D. इनमें से कोई नहीं ।

3. हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार भारत की अंंतर्राष्ट्रीय शिक्षा सहायता मे कितने प्रतिशत कमी आई हैं ?

A. 12 % 

B. 17 %

C. 26%

D. इनमें से कोई नही ।

4. हाल ही में पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर को किस देश की पुरुष टीम का बल्लेबाज कोच नियुक्त किया गया?

A. अस्ट्रेलिया

B. पाकिस्तान

C. श्री लंका

D. बांग्लादेश 

(5) हाल ही मे बिप्लव बैद्य और कुंतल करार का निधन हुआ वे कौन थे ?

A. लेखक

B. गायक

C. पर्वतारोही

D. इनमें से कोई नहीं।

6. हाल ही में उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक ने किसे MD & CEO के रुप मे नियुक्त किया है?

A. दिनेश पैग्टेई

B. नितिन चुप

C. संजीव पुरी

D. इनमे से कोई नहीं ।

(7) हाल ही में समलैंगिक विवाह को वैध करने वाला एशिया का पहला देश कौन बना है ?

A. ताइवान 

B. श्रीलंका

C. चीन

D. इनमें से कोई नहीं ।

(8) हाल ही मे फिजी के सर्वोच्च न्यायालय ने फिजी अप्रवासी पैनल का न्यायधीश किसे नियुक्त किया है?

A. पिनाकी चन्द्र घोष

B. मदनवी लोकुर 

C. ए. के. गोयल

D. इनमें से कोई नहीं ।

(9) हाल ही में मेरिट आधारित अप्रवासन की घोषणा किस देश ने की है ?

A. रूस

B. जापान

C. अमेरिका

D. इनमें से कोई नहीं।

10. हाल ही में भारत ने किस देश को दो Mi - 24 हेलीकॉप्टर दिए हैं ?

A. नेपाल

B. अफगानिस्तान 

C. श्री लंका

D. इनमें से कोई नहीं।

(11) हाल ही में किस देश ने पहली बार स्थायी निवास की मंजूरी दी है ?

A. म्यांमार

B. बांग्लादेश

C. सऊदी अरब 

D. इनमें से कोई नहीं।



1 comment:

Anonymous said...

bestair casino - bestairjordan11retro.com
Find Wholesale jordan 11 retro a top 10 bestair casino reviews and discounts on bestair casino. Find air jordan 14 retro We recommend air jordan 1 retro them 에볼루션 바카라 all. Wholesale air jordan 15 shoes Sign-up today!